3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021

3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021

 

अगर आप अपनी वेबसाइट को मैनेज करते हैं और अपने Competitor कि वेबसाइट से कुछ सीखना चाहते हैं तो आज मैं आपको 3 बेस्ट गूगल क्रोम Extension बताने वाला हू जो आपके बहुत काम आने वाली है|
तो सबसे पहले गूगल क्रोम Extension के बारे में बताऊँगा अगर आप अपने Competitor के वेबसाइट कि Keywords को चेक करना चाहते हैं मतबल कि वो गूगल के किस Position मे वो रैंक कर रहे हैं, कौन सी Country मे रैंक कर रहे हैं ये जानने के लिए ये 3 बेस्ट गूगल क्रोम Extension आपके बहुत काम आने वाली है| 3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021

 

 

Fatrank Chrome Extension

 

3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021

 

3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021 मे जो हमारा पहला गूगल Extension है उसका नाम है फैटरैंक|
फैटरैंक को अपने गूगल क्रोम मे एड करने के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है|

 

  •  सबसे पहले गूगल ओपन करना है और वहाँ सर्च करना है Fatrank Chrome Extension.
     उसके बाद आपको पहले वाले लिंक पे क्लिक करना है|
  • फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहा पर आपको एक ब्लू कलर का Add To Chrome का एक बटन दिखाई देगा तो आपको उसपे करके Add Extension पे क्लिक करना है और ये Extension आपके गूगल क्रोम मे इंस्टॉल हो जाएगा|

 

इंस्टाल होने के बाद आप जिस भी वेबसाइट कि Keywords कि Position चेक करना चाहते हैं तो उस वेबसाइट को ओपन करना है जैसे ही आप कोई वेबसाइट ओपन कर लेते हैं उसके बाद आपको फैटरैंक Extension पे क्लिक करना है और वहाँ से आप कोई भी देश सिलेक्ट कर सकते है जिस भी देश की Keywords कि आपको Position देखना हैं| और उसके नीचे आपको Keywords लिखना है जिसका आपको Position देखना है उसके बाद आपको चेक पे क्लिक करना है उसके बाद आप नीचे देखेंगे कि वो कीवर्ड कितने Position पे रैंक कर रहा है, और अगर आप अपनी हिस्ट्री को सेव करना चाहते हैं तो आपको सेशन रिपोर्ट पे क्लिक करके एक्सपोर्ट पे क्लिक करना है और वो सारे रैंकिंग सेव हो जाएंगे|

 

 

SEO META IN 1 CLICK Chrome Extension

 

3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021

अब बात करते हैं हम अपने दूसरे गूगल क्रोम Extension के बारे में तो उसका Extension का नाम है SEO META IN 1 CLICK. तो जब हम अपनी पोस्ट लिखते हैं, वेब पेज बनाते हैं तो उसके अंदर हम कभी-कभी Meta-Description, Meta-Keywords लिखना भूल जाते हैं तो ये गूगल क्रोम Extension आपकी इसमे मदद करेगी मतलब ये आपको बता देगी कि आपने कौन सी पेज मे क्या-क्या चीज मिस करी है. इस Extension को अपने गूगल क्रोम मे एड करने के लिए आपको गूगल पे सर्च करना है “SEO META IN 1 CLICK”. उसके बाद आपको पहले वाले लिंक पे क्लिक करना है उसके बाद एक पेज आपके सामने खुल जाएगा फिर आपको Add To Chrome वाले बटन पे क्लिक करके Add Extension पे क्लिक कर देंगे और ये Extension आपके गूगल क्रोम मे इंस्टॉल हो जाएगी उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के होम पेज पे जाकर इस Extension पे क्लिक करना है और उसके बाद ये आपको बता देगी की आपने कहा कहा अपनी Description और Keywords मिस किया है|

 

 

Broken Link CheckerChrome Extension

 

3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021

 

तो हमारी 3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021 के तीसरी और आखिरी गूगल क्रोम Extension का नाम है Broken Link Checker. कुछ हमारे पेज ऐसे होते हैं कि उसके अंदर लिंक ब्रेक हो जाती है मतलब आपको पता भी नहीं लगता और आपकी लिंक ब्रेक हो जाती है और उससे आपकी रैंकिंग मे भी फर्क़ परता है| तो इस गूगल क्रोम Extension को इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में सर्च करना है “Broken Link Checker” और उसके बाद पहले वाले लिंक पे क्लिक करना है और जैसे हमने इससे पहले दो गूगल क्रोम Extension इंस्टाल किया था बिल्कुल उसी तरीका से इस Extension को भी इंस्टॉल कर लेना है इंस्टॉल करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट की कोई पेज खोलना है (आप चाहें तो अपनी वेबसाइट कि होम पेज पे भी जाकर चेक कर सकते हैं लेकिन मैं आपको Recommend नहीं करूंगा) इसलिए आप अपनी वेबसाइट की कोई पेज खोल ले और Broken Link की Extension पे सिर्फ आपको क्लिक करना है और ये स्कैन करके आपको बता देगा कि आपके Broken link कितने है और कितने Errors आ रहे हैं| ये स्कैन करने मे थोड़ा समय लेता है तो आपको थोड़ा इंतजार करना पर सकता है|

 

ये तीनों ही गूगल क्रोम Extension आपके बहुत काम आ सकती इसलिए इनको आप जल्दी से अपने क्रोम मे इंस्टॉल कर लीजिए क्यूँकी ये तीनों ही Extension फ्री है तो आपको इसके लिए कोई पैसे नहीं देने है |

 

 

दोस्‍तों! आशा हैं कि ये लेख 3 Best Free Chrome Extension For SEO In 2021 इससे आपको कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा । यदि आपको अच्‍छा लगा हैं तो अपने दोस्‍तों और परिवार वालों के साथ social media पर शेयर करें !

 

 

 

ये भी पढ़ें:- 

Top Level Domain Ke baare Me Jaane.

Credit Card के बारे में जाने !

Best University In USA For Computer Science.

किसी भी गाने के Lyrics पढे !

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *