Credit Card : क्या होता है और कैसे करें Apply |और इसका उपयोग

Bank Credit Card Kya Hota hai

 

Bank Credit Card Kya Hota hai जैसे Atm Card/Debit Card होता है उसी तरह से Credit Card भी एक Card होता है, लेकिन इन दोनों में अन्तर ये होता है कि जो हमारा Debit Card होता है ये हमारे Bank Account (खाता) से लिंक होता है जबकि Credit Card किसी भी Bank Account (खाता) से लिंक नहीं होता है | इसीलिए हम Debit Card से उतने ही पैसे खर्च कर सकते हैं जितना हमारे Account मे होते हैं, क्यूंकि ये Account से लिंक होते हैं |
लेकिन Credit Card जब बैंक हमे जारी करता है तो इसमे हमे एक लिमिट दी जाती है जोकि 25000 रुपये से लेकर 3 लाख के बीच कुछ भी हो सकती है और वो लिमिट हम एक महीने मे खर्च कर सकते हैं |

 

Credit Card किसको मिलता है

 

अगर आपके पास एक अच्छा सा Income Source है यानी अच्छी सैलरी वाली एक जॉब है Private हो या Government दोनों मे से कोई भी हो या फिर आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है और साथ ही साथ आपका Civil Score भी अच्छा है तो आपको ये आसानी से Credit Card मिल जाता है | पैसा कमाने के लिए क्‍या करें जिससे आपको credit card आसानी से मिल जाये।  

 

 

Credit Card Apply कैसे करें

 

Bank Credit Card Kya Hota Hai

 

Credit Card Apply करने के दो तरीके होते हैं, पहला आप ऑनलाइन Apply कर सकते हैं और दूसरा आप ऑफलाइन भी Apply कर सकते हैं |
ऑनलाइन Apply करने के लिए आप जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उस बैंक के वेबसाइट पे जाकर आप आसानी से Apply कर सकते हैं |

 

जैसे अगर आपको SBI का Credit Card चाहिए तो आप SBI कि वेबसाइट यानी कि sbicard.com पर जाकर उसके लिए Apply कर सकते हैं”
और अगर आप HDFC का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप HDFC कि Net Banking मे जाकरके वहा से भी Apply कर सकते हैं | 

 

लेकिन अगर आप ऑनलाइन ना करके ऑफलाइन Apply करना चाहते हैं तो आप सीधा बैंक मे जाकर भी ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं उससे भी आपका Credit Card Apply हो जाएगा और जैसे ही आप Apply kr देते हैं एक महीने में ही वो आपके घर पे भेज देता है और उसके बाद आप उसका उपयोग कर सकते हैं |

 

Credit Card का Use क्या है

 

Bank Credit Card Kya Hota Hai

 

जब बैंक आपको Credit Card जारी करता है तो उसकी एक लिमिट बैंक आपको पहले से ही Fix करके देती है | जोकि 25 हजार से लेकर 3 लाख रुपये के बीच में कुछ भी हो सकता है जोकि समय के साथ साथ बैंक उसको बढ़ाती रहती है | तो इसमे होता ये है कि जितनी लिमिट बैंक Fix कर देता है उतना ही आप इसका ऑनलाइन शॉपिंग में, या किसी का बिल भरने मे या ATM मशीन से कैश निकालने में आप उसका उपयोग कर सकते हैं |

आप चाहें तो उससे ATM मशीन से कैश भी निकाल सकते हैं पर उसका जो Penalty है वो आपके कैश निकालते ही शुरू हो जाती है इसीलिए Credit Card से कभी भी कैश नहीं निकालनी चाहिए आपको सिर्फ Shopping वग्यारह ही करनी चाहिए |

सीधा समझे तो Debit Card के उपयोग से हम जो कर सकते है वही काम हम Credit Card के उपयोग से भी कर सकते हैं लेकिन Debit Card मे पहले पैसा डालना होता है पर Credit Card में एक महीने के बाद पैसा देना होता है |

 

 

दोस्‍तों! आशा हैं कि ये लेख Bank Credit Card Kya Hota hai इससे आपको कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा । यदि आपको अच्‍छा लगा हैं तो अपने दोस्‍तों और परिवार वालों के साथ social media पर शेयर करें।

 

 

ये भी पढ़ें:- 

Debit Card क्या होता है और कैसे करे Apply ?

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *