BRA Bihar University, Muzaffarpur : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए 19 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
छात्र-छात्राओं को आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया गया है। यानी विद्यार्थी 19 मई तक इन कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
मंगलवार को विश्वविद्यालय की सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा की ओर से पत्र जारी कर सभी कॉलेजों को जानकारी दी गई है। कहा गया है कि कॉलेजों में 19 मई तक जिनका आवेदन प्राप्त होगा उसे समेकित कर 24 मई तक विवि में जमा कराना है। अगर कोरोना का संक्रमण कम होगा तो केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा कॉलेज स्तर पर ली जाएगी। हालांकि, प्रवेश परीक्षा होगी या नहीं यह अभी तय नहीं हो सका है। बता दें कि इन कोर्स के नामांकन के लिए लगभग 10 हजार सीटें हैं।
कई कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है जबकि कई में यह सुविधा विकसित नहीं हो सकी है। यहां छात्र कॉलेज जाकर ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे।
विवि के कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए, बीलिस, बीएमसी, सीएनडी, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, माइक्रो बॉयोलॉजी, फिश एंड फिशरीज समेत अन्य कई महत्वपूर्ण कोर्स शामिल हैं।
BRABU.NET
BRABU स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- टू परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से Download करें अपना रिजल्ट