बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

CSBC Bihar Police Constable admit card 2021 : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल के 8415 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड csbc.bih.nic.in पर जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। सीएसबीसी ने एडमिट कार्ड के अलावा परीक्षार्थियों की एग्जाम सेंटर की लिस्ट भी जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी इस लिस्ट में अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं कि उनका परीक्षा किस शिफ्ट में, किस जिले में और किस केंद्र पर है।  

Admit Card Direct Link

इस भर्ती के लिए 14 और 21 मार्च को परीक्षा होनी प्रस्तावित है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। 

कुल 8415 पदों में से 3489 वैकेंसी सामान्य वर्ग, 1470 वैकेंसी सामान्य वर्ग ईबीसी, एससी के लिए 1307, ओबीसी के लिए 980, ईडब्लूएस के लिए 842, बीसी के लिए 245 और 82 भर्ती एसटी के लिए हैं।

एडमिट कार्ड डाउलोड न हो पाने पर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ऑफिस, बोर्डिंग रोड सेक्रेटिरिएट हाल्ट, पटना  800001 से 10 मार्च से 11 मार्च के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लिए जा सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र के साथ अपना वैध पहचान पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

इस भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके लिए अभ्यर्थियों से 13 नवम्बर से 14 दिसंबर 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 

इंटरमीडिएट (10+2) स्तर की होगी परीक्षा-
सीएसबीसी की इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षण में योग्य पाए जाने पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा इंटरमीडिएट (10+2) स्तर की होगी जिसमें बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के स्तर की विस्तृत पाठ्य सामग्री से प्रश्न पूछे जाएंगे।

सिपाही पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाना है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्‍मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत तीनों स्पर्धाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *