Debit Card Kya Hota h | जानिये कैसे करे इसका उपयोग ?

Debit Card – How To Apply ( कैसे मंगवाए )

Debit Card आप Online या Offline Apply कर सकते हैं | पर ज्यादातर Bank Offline कि सुविधा ही देते है | अगर SBI Bank मे आपका खाता है तो आप Online Debit Card Apply कर सकते हैं Yono SBI Application के जरिए नहीं तो आपको ऑफलाइन ही लेना Apply करना होगा | 

Debit card कैसे Milega

Debit card लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Bank मे जाकर अपना खाता खोलवाना हैं जिस Bank का आपको Debit Card चाहिए ( जैसे = State Bank of India, HDFC Bank, ICICI Bank Etc).

Bank मे खाता खोलते ही आपको Debit Card Issue कर दिया जाता है | जोकि 15 से 20 दिन के अंदर बनकर आपके घर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाता है | (Debit Card Kya Hota h) Debit Card दिखने में एक Normal सा Plastic का Card होता है |

 

 Debit Card का Use क्या है

Debit Card उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Bank मे जाकर अपने खाता मे पैसे डालने है फिर आप Online Shopping, Recharge, Electricity Bill, और भी बहुत ख़रीदारी कर सकते हैं |और आप अपने Debit Card के उपयोग से किसी भी शहर में, कहीं भी और किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं |
बस आपको अपने Debit Card को अपने Pocket मे Carry करना है और कहीं भी अपने जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं ऐसे ही Debit Card से और ढेर सारे सुविधा दी गयी है |

 Debit Card का Charge कितना है

बहुत लोग Debit Card उपयोग तो करते है पर इसके Charges के बारे में उनको पता ही नहीं होता है | तो आज मैं आपलोगों को इसके चार्ज के बारे में बताऊँगा तो Debit Card का charge हमसे Per Year/हर साल के हिसाब से लिया जाता है | तो Normally हर Bank  Debit Card का Charge लगभग 125 से 175 के बीच के करीब ही करती है, और अगर आपका डेबिट कार्ड कहीं खो गया है तो उसके लिए भी बैंक आपको 125 रुपये चार्ज करती है!

 Debit Card Fraud से कैसे बचे

अगर Fraud कॉल आएगा और आपसे Debit Card  Number, CVV, Expiry Date से जूरी कोई जानकारी माँगता है और खुदको BANK का कर्मचारी भी बता सकता है तो समझ जाइए वो एक Fraud कॉल है और समझदारी से काम लेते हुए उस कॉल को काट दीजिए और अगर आपने जल्दबाजी में गलती से उसे अपना डेबिट कार्ड का नंबर, Cvv या OTP बता दिया है तो जल्द से जल्द अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पे कॉल करके इसके बारे में सूचना दे और अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा दे नहीं तो अपने नजदीकि बैंक मे जाकर ये सूचना दे और अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा दे और उसके बाद फिर से debit card के लिए फॉर्म भर दे ताकि जल्द से जल्द आपका फिर से डेबिट कार्ड आपके घर पे आ जाएगा !|

 Debit Card पोस्ट से नहीं आने पर क्या करे

Debit Card Kya hota h

अगर किसी कारन वश आपके घर Debit Card नहीं आता है तो आप अपने BANK मे जाकर Enquiry कर सकते है या फिर एक Form भर दीजिएगा Debit Card के लिए और वो Form Bank मे जमा कर दीजिएगा | Bank के कर्मचारी उसी समय आपके नाम से Debit Card जारी कर देंगे फिर कुछ दिन के बाद आपको अपना Debit Card आपके Permanent Address पर मिल जाएगा |

दोस्‍तों! आशा हैं कि ये लेख Debit Card Kya Hota h इससे आपको कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा । यदि आपको Debit Card Kya Hota h अच्‍छा लगा हैं तो अपने दोस्‍तों और परिवार वालों के साथ social media पर शेयर करें।

 

ये भी पढ़ें:-

क्रेडिट कार्ड क्या होता है जाने के लिए ये लेख पढे!

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *