Domain Name क्या है और कैसे बनाए – Domain और Subdomain in Hindi
अगर आप एक Beginners है और आपको नहीं पता कि Domain Name क्या है, कैसे खरीदे, कहा से खरीदे, Sub Domain क्या है ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के मदद से मिल जाएगी |
Domain Name Kya h – What is Domain Name
किसी भी वेबसाइट के नाम को डोमेन कहते हैं |
जैसे = Google.com
Youtube.com
Aapkasolution.com
ये सब नाम जो होते, यही होते हैं डोमेन नेम और इसके जो आखिरी/अंत में जो रहता है..com,.in,.org,.gov,.net ईन सभी चीजों को कहते हैं TLDs. और जो डोमेन नेम के पहले लगा होता हैं Https उसे कहते हैं एसएसएल सर्टिफिकेट (SSL Certificate).
SSL Certificate क्या है

Ssl certificate से ये सब पता चलता है कि जो भी हम वेबसाइट मे डाटा डाल रहे हैं, वो कोई और तो नहीं देख रहा है | वो होता है ssl Certificate. इससे हमे ये पता चल जाता है कि वेबसाइट secure है या नहीं | आजकल सभी वेबसाइट के लिए Https अनिवार्य है, ये डोमेन नेम से अलग होती है, और ये आपको Hosting Provider ही दे देता है या फिर आप इसको अलग से भी खरीद सकते हैं |
डोमेन नेम सिस्टम को विस्तार से समझिए / Domain Registrar क्या है
बहुत लोग पूछते हैं कि डोमेन नेम आखिर आता कहा से है, तो डोमेन नेम आपको मिलता है ICANN (Internet Corporation For Names & Numbers) के द्वारा, ये आप लोगों को Directly डोमेन नेम नहीं बेचते हैं |
ये सबसे पहले तो जो Approved Registar होते हैं उन्हें पहले ये लोग देते हैं और उसके बाद वो लोग आपलोगों को डोमेन नेम बेचते हैं, तो आपलोगों को Approved Registar के द्वारा खरीदना पड़ता है |
जैसे कि Godaddy, Hostinger, Name cheap और भी बहुत सारे Approved Registar है जो आप लोगों को डोमेन नेम बेचते हैं |
डोमेन नाम के बारे में समझे ( Domain In Details)
डोमेन नेम को आप इस तरह समझिए जैसे वो आपके दुकान का नाम है, जैसे मान लीजिए मेरे पास एक किराना दुकान है और दुकान का नाम है सुमित किराना वो जो सुमित किराना है वही आपका डोमेन नेम है (Sumitkirana.com) तो जो नाम होता है वही होता है डोमेन नेम और इसी नाम के द्वारा कोई भी आपके पास पहुंचता है | और आप जब एक बार डोमेन नेम खरीद लेते हैं तो फिर कोई और आपका डोमेन नेम नहीं खरीद सकता है |
जैसे मैंने Sumitkirana.com मैंने ले लिया है तो इसे अब कोई और नहीं खरीद सकता है, जबतक ये Expire नहीं हो जाता |
डोमेन नेम कि कीमत – Pricing Of Domain Name
Domain नेम आपको ICCAN के द्वारा Lease पे मिलता है इसीलिए हर साल आपको इसका जो फीस है आपको देना पड़ता है नहीं तो ये Expire हो जाएगा और उसके बाद कोई और उसे खरीद सकता है |
बात करे इसकी कीमत की तो ये निर्भर करता है आपने कौन सा डोमेन नेम चुना है, कौन सा Extention चुना है, Extension का मतलब होता है. .com,.in,.net, org और भी बहुत सारे Extension नेम होते हैं और सब की कीमत भी अलग रहती है |
लगभग 500 से 1000 के बीच मे ही आपको डोमेन नेम मिल जाता लेकिन कई सारे डोमेन नेम की कीमत 3000 भी रहती है | अब निर्भर आप पे करता है कि आप कौन सा डोमेन नेम और कौन सा Extension चुनते हैं |
सबसे अच्छे डोमेन नेम Extension ( Top level Domain Name)
वैसे तो सारे ही डोमेन नेम अच्छे होते हैं लेकिन जब इन्टरनेट के शुरुवात मे कुछ डोमेन नेम को बनाया गया था वो आज भी बहुत महत्वपूर्ण है | Top Level Domain Name के द्वारा आपकी वेबसाइट आसानी से रैंक हो जाती है और ग्लोबल सर्च इंजन मे भी आपकी रैंकिंग अच्छी होती है!
जैसे = .com(Commercial)
.net(Networking)
.org(Organization)
.gov(Government)
.edu(Education) etc.
सब डोमेन क्या है – What is Sub Domain
सब डोमेन वो होता है जो आपके डोमेन नेम के पहले वाला नाम है उसी को सब डोमेन कहते हैं |
जैसे मेरा डोमेन नेम है “www.aapkasolution.com” और अब मैंने एक सब डोमेन बना दिया “Sumit.aapkasolution.com” तो sumit जो word है वो मेरा सब डोमेन है |
सब डोमेन को खरीदने के लिए आपको कुछ अलग से पैसे देने की कोई जरूरत नहीं होती है, इसे आप लोग अपनी होस्टिंग मे डाल सकते हो, लेकिन इसके लिए आपके पास होस्टिंग होनी चाहिए | होस्टिंग के बाद आप जितने चाहे उतने Sub Domain बना सकते हैं !
जैसे = hi.aapkasolution, hello.aapkasolution, Domain Name Kya h जो आपका मन करे आप उस नाम से Sub Domain बना सकते है |
दोस्तों! आशा हैं कि ये लेख Domain Name Kya h इससे आपको कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा । यदि आपको अच्छा लगा हैं तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ social media पर शेयर करें।
ये भी पढ़ें:-
Credit Card Kya Hota hai और कैसे करें Apply
Debit Card Kya Hota Hai और कैसे करें Apply