Electric Scooter In India Price 2021 – Best Electric Scooter
तो दोस्तों पेट्रोल की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि अब इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर की माँग काफी ज्यादा बढ़ गयी है और अब ये मांगे कम नहीं होने वाली वैसे भी आने वाले समय इलेक्ट्रिक स्कूटर का ही है।
तो अगर आप इस साल कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगी, आज हम आपको इंडिया कि दस ऐसी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे बताने वाले हैं जिसे आप इस साल 2021 मे खरीद सकते हैं।
आज मैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे बताने वाला हू वो अपने प्राइस मे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Top 5 Electric Scooter In India Price
Hero Optima HX

Optima HX काफी हद तक ये स्कूटर पेट्रोल वाले स्कूटर कि तरह ही दिखती है, इसका जो मोटर पावर है वो है करीब 1200 वाट का, 42Km/h इसकी टॉप स्पीड है, यहा पर हमे 1.5KWH कि Detachable namaste Li-ion बैट्री मिलती है जोकि लगभग 4 से 5 घंटे मे फुल चार्ज हो जाती हैं. इसके दो Varient आते हैं एक सिंगल बैट्री के साथ और दूसरा डबल बैट्री के साथ और अच्छी बात ये हैं कि दोनों ही बैट्री की वारंटी हमे 3 साल कि दी जाती है।
बात करे इनकी कीमत के बारे मे तो Optima HX सिंगल बैट्री कि कीमत हैं 53,600 और Optima HX डबल बैट्री कि कीमत हैं लगभग 59,000.
Pure EV Etrance NEO
Top 5 Electric Scooter In India Price कि लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है Etrance NEO इसका जो मोटर पावर है वो है करीब 2200 वाट का, 60Km/h कि इसकी टॉप स्पीड हैं, 2.5KWH की यहा पे Detachable Li-ion बैट्री दी गई है जोकि 5 से 6 घंटे मे फुल चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज मे 120km तक का रेंज देती हैं।
Etrance NEO की कीमत है 79,000 रुपए और कंपनी इसकी बैट्री कि 3 साल की वारंटी भी देती हैं।
Benling Aura
ये स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टीव दिखती है। यहा पे जो मोटर पावर है वो है 2500 वाट की, 60km की इसकी टॉप स्पीड हैं, 2.8KWH की यहा पे Detachable Li-ion बैट्री के साथ Benling Aura सिंगल चार्ज मे 120km तक का रेंज देती हैं और 4 घंटे मे इसकी बैट्री फुल चार्ज हो जाती है।
इसमे आपको पार्किंग मोड का भी फीचर मिलता है।
Benling Aura की कीमत हैं 73,000 रुपए और इसकी बैट्री में भी कंपनी 3 साल की वारंटी देती है।
Bajaj Chetak Electric
अगर आपको अच्छी बिल्ड क्वालिटी और बजाज का ब्रांड मार्क चाहिए तो आप बजाज की चेतक खरीद सकते हैं इसका जो मोटर पावर है वो 3800 वाट का, 69km/h इसकी टॉप स्पीड हैं यहा पर हमे 3KWH की Li-ion बैट्री मिलती है जो कि नौन Detachable हैं यानी कि आप इसे अलग से निकाल कर चार्ज नहीं कर सकते।
95Km इसकी टोटल रेंज है और फुल चार्ज होने में ये स्कूटर 5 घंटे का समय लेती।
चेतक इलेक्ट्रिक मे हमे Bluetooth Connectivity, Reverse Mode, Remote की और Push Start जैसे फीचर मिलते हैं बजाज इसके बैट्री मे 3 साल तक की वारंटी देती है।
यहा पर हमे दो Version मिलते है पहला Chetak Urban जिसकी कीमत हैं 1,42,000 और दूसरा Chetak Premium की कीमत है 1,44,000 रुपए.
TVS Iqube
अगर आप नए कंपनियो पर भरोसा नहीं करते तो आप TVS कि ब्रांडिंग के साथ आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ जा सकते हैं। इसका मोटर 4400 वाट का है, 78km/h इसकी टॉप स्पीड हैं यहा पर हमे 2.5KWH की नौन Detachable Li-ion बैट्री मिलती है जोकि 5 घंटे मे फुल चार्ज हो जाती है।
बात करे इसके कीमत के बारे में तो तो 1,00,000 रुपए इसकी कीमत रखी गई है और 3 साल इसके बैट्री कि वारंटी दी गयी है।
ये तो सिर्फ 5 ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे मैने अभी आपको बताया है और भी अच्छे अछे इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं इंडिया में जिनके बारे मे मैं आपको अपने अगले आर्टिकल मे बताऊँगा।
दोस्तों! आशा हैं कि ये लेख Top 5 Electric Scooter In India Price इससे आपको कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा । यदि आपको अच्छा लगा हैं तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ social media पर शेयर क!
ये भी पढ़ें:-
Top Level Domain Ke baare Me Jaane.
Credit Card के बारे में जाने !