Google Adsense Approve Kaise Kare 2021 – 100% Guarantee
आज हम बात करने वाले हैं Adsense Approval के बारे में तो बहुत सारे लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि Adsense Approve कैसे होगा कोई टिप्स एंड ट्रिक बताइए |
तो इसलिए मैं आज की इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हू कि कैसे आप अपने वेबसाइट को कैसे Monetize करवा सकते हैं मतलब आप कैसे Google Adsense Approve करवा सकते हैं |
Google Adsense Approve Kaise Kare 100% Guarantee के साथ
तो सबसे पहले हम Google Ads का बिजनेस मोडल देखते हैं, तो एक कंपनी है जो Google Ads के पास जाती है और बोलती हैं मुझे ऐसा वेबसाइट चाहिए जहा पर अच्छी ट्राफिक आती हो, वेबसाइट फास्ट हो नए Content ho, अच्छी डिजाइन हो ऐसी वेबसाइट पे आप हमारा Ads लगा दीजिए | वो गूगल को पैसे देता है और गूगल हमसे अपना कमाई शेयर करता है |अब हमे सोचना ये है कि गूगल हमारी वेबसाइट को Monetize क्यू नहीं करेगा |
अगर वो Monetize नहीं करेगा तो गूगल Adsense का बिजनेस नहीं चलने वाला है क्यूँकी हम हैं, ब्लॉगर है तो Ads लग रहा है और उनका बिजनेस चल रहा है |
तो बहुत सीधा सा फैक्ट है कि गूगल हमारी वेबसाइट जरूर Monetize करेगा अगर आप गूगल के कुछ बेसिक Guidelines को फॉलो करते हैं |
तो यहा पे मैं आपको ऐसे 10 Points बताने वाला हूँ जिसके कारन आपको गूगल Adsense का Approval जरूर मिलेगा |
Points No. 01

सबसे पहला पॉइंट्स आपका जो जीमेल अकाउंट हैं उसमे आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए |
18 से ज्यादा उम्र हो तो चलेगा लेकिन कम नहीं होना चाहिए | तो एडसेंस Apply करने से पहले आपका जो अकाउंट होना चाहिए उसमे जो आपकी उम्र है वो 18 से ज्यादा होनी चाहिए |
Points No. 02 (Top Level Domain का उपयोग करे !)
टॉप लेवल डोमेन क्या होता है अगर आपको नहीं पता तो मैंने टॉप लेवल डोमेन क्या होता है इस पे एक अच्छा सा आर्टिकल भी लिखा हुआ है आप चाहें तो पहले उसे पढ़ ले |
तो बहुत से ऐसे लोग हैं जो blogspot और Sub Domain पे अपनी वेबसाइट को सेटअप करते हैं और उसको Monetize करने का प्रयास करते हैं |
मैं ये नहीं बोल रहा कि Blogspot पे गूगल Adsense Approved नहीं होता है लेकिन फिर भी आप टॉप लेवल डोमेन लेके चले तो बहुत सही रहेगा | टॉप लेवल डोमेन कोई बहुत ज्यादा महंगी नहीं आता है 500 से 1000 के बीच भी आ जाता है |
Points No. 03
Points No. 3 बहुत महत्वपूर्ण है हमेशा न्यूज टाइप जैसा थीम का प्रयोग करे | न्यूज टाइप वाले थीम का मतलब है जैसे : Newspaper Theme हो गया, News Mag Theme हो गया, Schema Theme हो गया ये थीम कहीं ना कहीं आपके Adsense Approval मे बहुत मदद करती है |
थीम का बहुत बड़ा रोल होता है क्यूंकि जितना साफ़ सुथरी यूआई होगी, जितना अच्छा स्ट्रक्चर डाटा होगा, जितना फास्ट थीम होगा उतना ही अच्छा आपको रेस्पांस मिलने वाला है Adsense टीम के तरफ से |
Points No. 04
वेबसाइट का स्ट्रक्चर जो है वो काफी अच्छा होना चाहिए अगर आप थीम अच्छा उपयोग कर रहे हैं तो उसमे जो स्ट्रक्चर होगा वो अच्छा होगा |
कुछ का स्ट्रक्चर अपने हाथ में होता है जैसे सबसे पहले तो साइड बार आपको रखना है साइड बार मे केटेगरी डाल दीजिए और आपका मेनू भी अच्छे तरीके से बना होना चाहिए |
Points No. 05 (Disclaimer, About Us और Contact Us पेज)
मैंने गूगल Adsense का Guidelines देखा है जहा पर उन्होंने बताया है कि कम से कम आपको अपनी वेबसाइट में ये पेज होना चाहिए |
Disclaimer, About Us, Contact Us ये पेज फ्री में बन जाते हैं तो बनाने मे क्या ही जाता है | ये पेज बहुत जरूरी है Google Adsense Approval के लिए |
Points No. 06 (Responsive डिजाइन का उपयोग करे)
Responsive डिजाइन उसको बोलते हैं जो मोबाइल मे अलग दिखता है और डेस्कटॉप मे अलग दिखता है |
जो थीम मोबाइल और डेस्कटॉप में एक जैसा दिखता है वो Responsive डिजाइन बिल्कुल भी नहीं है |
आज कल की जो Friendly थीम होती है उनकी मोबाइल मे एक अलग डिजाइन होती है, अच्छी डिजाइन होती है जिसमें टेक्स्ट को पढ़ने के लिए जूम नहीं करना परता है तो सबसे पहले Responsive डिजाइन डिजाइन होनी चाहिए |
Points No. 07 (वेबसाइट कि स्पीड अच्छी होनी चाहिए)
आपकी जो वेबसाइट कि स्पीड है वो अच्छी होनी चाहिए | स्पीड सिर्फ Adsense के लिए जरूरी नहीं है बल्कि आपकी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाने के लिए भी जरूरी है | अगर आपकी वेबसाइट कि स्पीड अच्छी होगी तो कहीं न कहीं रैंकिंग मे भी आपको मदद करेगी |
Points No. 08 (कम से कम 20 पोस्ट लिखे)
आपको कम से कम 20 पोस्ट लिखने है और वो भी यूनीक (नया) |
ये नहीं कि कहीं से कॉपी पेस्ट करके 20 पोस्ट लिख दिए | मैं ये नहीं बोल रहा हू की आप पूरी लाइफ कॉपी नहीं कीजिए लेकिन एडसेंस अप्रूवल लेने तक आपको 20 ऐसे पोस्ट लिखने है जो कम से कम 1000 शब्द का हो |
आपको कहीं से भी ना इमेज कॉपी करनी है और नाहीं टेक्स्ट कॉपी करनी है |
आपको खुद से ही वो आर्टिकल लिखनी है तो कभी भी Original Content लिखिए |
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो एडसेंस अप्रूवल के लिए एक ही दिन मे 20 पोस्ट कर देंगे और दूसरे दिन एडसेंस अप्रूवल के लिए डाल देते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है |
ये 20 पोस्ट आप धीरे धीरे करके 1 महीने तक करिए जिससे आपका डोमेन भी थोड़ा पुराना हो जाएगा |
Points No. 09
इमेज, पिक्चर या वीडियो आपको कहीं से भी कॉपी नहीं करनी है |
बहुत से लोग गूगल से इमेज डाउनलोड करके अपने आर्टिकल में उसका उपयोग करते हैं तो ये आपको बिलकुल भी नहीं करना है कम से कम Adsense Approve होने तक तो नहीं ही करना है |
Points No. 10 (वेबसाइट पर ट्राफिक होनी चाहिए)
तो वेबसाइट पे थोड़ी बहुत ट्राफिक भी होनी चाहिए | मैं ये नहीं बोल रहा कि बिना ट्राफिक के एडसेंस अप्रूव्ड नहीं होता है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट पे 100-200 भी ट्राफिक पर डे का अगर नहीं है तो आप एडसेंस लेकर भी क्या ही कर लीजियेगा |
इसलिए मैं बोल रहा हू कि अपने वेबसाइट पे थोड़ा बहुत (ज्यादा नहीं) ट्रैफिक ले आइए एडसेंस Apply करने से पहले ताकि जब एडसेंस आपको मिल जाए तो आप भी पैसा कमा पाए |
दोस्तों! आशा हैं कि ये लेख Google Adsense Approve Kaise Kare 2021 इससे आपको कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा । यदि आपको अच्छा लगा हैं तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ social media पर शेयर करें !
ये भी पढ़ें:-
Top Level Domain Ke baare Me Jaane.
Credit Card के बारे में जाने !