क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर किस तरह बदला जाए कि आपका चैट डेटा भी बना रहे? फोन नंबर बदलने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर चेंज नंबर (WhatsApp Change Number) फीचर दिया गया है। इसके जरिए आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में पुराने फोन नंबर से नए फोन नंबर पर मूव कर सकते हैं। खास बात है कि आपके सभी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स को भी इस बदलाव की जानकारी ऑटोमैटिकली दे दी जाती है। आइए नंबर बदलने के तरीके को स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं।
ध्यान रखें ये बात
व्हाट्सएप का फोन नंबर बदलने से पहले आपको अपने स्मार्टफोन में नया सिम कार्ड डालना होगा, ताकि इसपर एसएमएस या फोन कॉल आ सके। यह भी ध्यान रखें कि आपका पुराना फोन नंबर अभी व्हाट्सएप से हटा न हो। आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं। आपकी प्रोफाइल में नाम के नीचे नंबर लिखा दिख जाता है।
WhatsApp पर ऐसे Change करें नंबर
1. अपने फोन पर WhatsApp ओपन करें।
2. अगर आप iPhone यूजर हैं, तो Settings पर जाएं। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Settings मेनू व्हाट्सएप में ऊपर की तरफ तीन-डॉट्स मेनू को टैप करके आता है।
3. अब Account ऑप्शन पर टैप करें और फिर Change Number पर क्लिक करें।
4. अब आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप अपने नए नंबर पर एसएमएस या फोन कॉल प्राप्त कर सकते हैं। पुष्टि करने के लिए Next बटन दबाएं।
5. अब अपने पुराने और नए फोन नंबर को दर्ज करें।
6. अपना व्हाट्सएप नंबर बदलने के फाइनल स्टेप में जाने के लिए Next पर टैप करें।
7. व्हाट्सएप अब आपसे पूछेगा कि क्या आप चाहते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट्स को आपके नए नंबर के बारे में बताया जाए। यहां आपको तीन ऑप्शन- All contacts, Contacts I have chat with, और custom numbers के विकल्प मिलेंगे।
8. अब, Done पर टैप करें।
9. अब आपको व्हाट्सएप पर नया फोन नंबर रजिस्टर करने होगा। आपको नए नंबर पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए SMS या फोन कॉल के जरिए 6 डिजिट का कोड भेजा जाएगा।
10. एक बार रजिस्टर होने के बाद आपकी व्हाट्सएप चैट नए फोन नंबर पर उपलब्ध हो जाएगी।