Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021

Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021

 

WordPress के लिए Plugins हजारों नहीं लाखो कि तादात में है और ये Plugins paid है फ्री है और कुछ ऐसे भी हैं जो बेसिक functiona को फ्री मे देते हैं और ज्यादा features के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है लेकिन इनमे से पाँच ऐसे Plugins है जो आपके हर WordPress वेबसाइट पर होने ही चाहिए Actually इन्हें Theme और Content डालने से पहले ही Install कर लेना चाहिए, Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021 ये Plugins कौन कौन से है और इनका क्या उपयोग है और इन्हें सेटअप कैसे करते हैं जानते हैं आज की इस आर्टिकल में Plugins आपकी पर्सनल वेबसाइट मे नए नए Features, Security, Look, और Functions जोर सकते हैं!

 

नए Plugins को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है |

  1. Plugins इंस्टॉल करने के लिए आपको साइडबार मे से एक Plugins का सेक्शन मिलेगा इसमे से आपको Add New पे Click करना है | Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021
  2. फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहा से आप बहुत सारे Plugins सर्च कर सकते हैं और इंस्टाल कर सकते हैं
  3. Plugins को सर्च करने के लिए आपको Right साइड में एक सर्च बार मिलेगा जहा आप कोई भी Plugins सर्च कर सकते हैं | Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021
  4. Plugins सर्च करने के बाद आपके सामने आपके Plugins का पिक्चर्स दिख जाएगा और उसके सामने ही बने हुए Install Now बटन पर क्लिक करना होगा और उसके थोड़ी देर बाद ही WordPress इस Plugins को आपके वेबसाइट पे इंस्टाल कर देगा

और इंस्टॉल होने के बाद आपको वही पे एक Activate नाम से एक बटन दिखाई देगा जिसपे आपको एक बार क्लिक करना होगा और ये Plugin आपके वेबसाइट पे Activate हो जाएगा, तो Plugins को कैसे इंस्टाल करना है और कैसे Activate करना है ये तो आप सीख ही गए हैं अब बात करते हैं वो कौन से 5 Plugins है जो आपके WordPress वेबसाइट पर होने ही चाहिए

 

 

Duplicate Post

Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021
Plugin नंबर एक Duplicate Post Plugin Actually इसको Plugin होना ही नहीं चाहिए था बल्कि WordPress को ये पहले से ही WordPress मे देना चाहिए था क्यूँकी ये Plugin किसी भी पेज या पोस्ट की Duplicate Copy बना देता है जोकि WordPress के अंदर ये फीचर आपको नहीं मिलता है इसलिए सारे WordPress ब्लॉगर को ये Plugin इंस्टॉल करना ही चाहिए

 

Smush Image Compression And Optimization

Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021
Plugin नंबर 2 किसी भी वेबसाइट मे इमेज यानी कि पिक्चर्स सबसे जरूरी पार्ट्स होती है और वो सबसे हेवी पार्ट भी होती है हेवी ओवर साईज का मतलब है कि आपकी वेबसाइट देर से लोड होगी लेकिन अब हर कोई फोटोशॉप ओपन करके पिक्चर्स को सही साईज मे Optimize तो नहीं कर सकता है ना क्यूंकि एक बड़ा अच्छा और Reliable Plugin पहले से ही उपलब्ध जिसका नाम है Smush Image Compression And Optimization इसको भी आप पहले वाले के जैसे ही इंस्टाल करके Activate कर लीजियेगा |

फिर इसके सेटिंग मे जाने के लिए आपको लेफ्ट साइड बार मे Smush नाम का Option आपको दिखाई देगा| Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021

जहा से आप अपने इमेज के साईज को बहुत अच्छे तरीके से Optimize कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट बहुत ही तेज रहेगी

 

 

W3 Total Cache

Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021
Plugin नंबर 3 W3 Total Cache ये Plugin आपके वेबसाइट की Performance को बढ़ा देगी ये Plugin अपने आप में ही इतना बड़ा है कि इस पे एक पूरी की पूरी आर्टिकल लिखा जा सकता है फिलहाल हम इसे जल्दी से सेटअप करने का तरीका सीखते हैं तो इसको भी बाकी Plugins कि तरह ही इंस्टाल करके Activate कर लीजियेगा और इसके सेटिंग मे जाने के लिए आपको साइड बार Performance पे क्लिक करना है जहा से आप इस Plugin को सेट कर सकते हैं|

 

Rank Math

Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021
Plugin नंबर 4 Rank Math एक SEO वाली Plugin है जो आपके वेबसाइट के पोस्ट को रैंक करवाने मे मदद करती है ये Plugin मैं खुद भी उपयोग करता हू इसलिए मैं ये Plugin आपको Recommend कर रहा हूं बाकी Plugins कि तरह ही ये Plugin भी फ्री है तो आप इसको भी इंस्टॉल करके Activate कर सकते हैं |

 

 

Yoast SEO

Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021
Plugin नंबर 5 Yoast SEO जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये एक SEO Plugin है|
Yoast SEO को भी आप फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं पर अगर आप इसके ज्यादा Features का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसका Paid Version भी खरीद सकते हैं |
इसको इंस्टॉल करने के लिए आपको फिर से Add New पे क्लिक करना है और इस Plugin को सर्च करके इंस्टाल और Activate कर सकते हैं और इसके सेटिंग मे जाने के लिए आपको साइड बार मे जाना हैं और वहाँ पर आपको SEO नाम से एक ऑप्शन/Option दिखाई देगा जहां से आप इस Plugin को सेट कर सकते हैं |

 

दोस्‍तों! आशा हैं कि ये लेख Top 5 Best Plugin For WordPress Website In 2021 इससे आपको कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा । यदि आपको अच्‍छा लगा हैं तो अपने दोस्‍तों और परिवार वालों के साथ social media पर शेयर करें !

 

 

ये भी पढ़ें:- 

Credit Card के बारे में जाने

Best University In USA For Computer Science

किसी भी गाने के Lyrics पढे !

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *